शिकारी माता मंदिर व तरोट में तेंदुए का खौफ

सुंदरनगर – ग्राम पंचायत चौक में स्थित शिकारी माता मंदिर से लेकर तरोट तक के रिहायशी इलाके में इन दिनों तेंदुए की सक्रियता से ग्रामीण भयभीत हैं। तेंदुआ रोज शाम को क्षेत्र में देखा जा रहा है, जिसके कारण शाम के समय ग्रामीणों खासकर बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीण आरपी धीमान, नानक चंद, सुरेश ठाकुर, भीम देव गौतम, खेमराज, सुदर्शन गुड्डू व परमा राम ने बताया तेंदुआ पिछले कई दिनों से यहां पर दिखाई दे रहा है। उसने कई कुत्तों को भी अपना निशाना बना लिया है, जो ग्रामीण अपने मवेशी दिन के समय गोशाला के बाहर बांधते हैं, उन्हें भी हर समय मवेशियों की चौकीदारी में बैठना पड़ रहा है। उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाए और उसकी दहशत से निजात दिलाएं।