‘शिमला रो तेरो होटला पर झूमा’ कांसाकोटी

रोहडू – आर्यन पब्लिक स्कूल कांसाकोटी का वार्षिक पारितोषित वितरण समारोह बी फार्मेसी कालेज अणु रोहडू के आडिटोरियम में मनाया गया। समारोह में विधायक मोहन लाल ब्राक्टा बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रोहडू अध्यक्ष करतार सिंह कुल्ला, ग्राम पंचायत करालश प्रधान कीरण दत्ता, पीटीए प्रधान मनमोहन मेहता, उपप्रधान प्रदीप रावत मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत डांडिया, पहाड़ी नाटी, पंजाबी, वैस्टर्न डांस एवं किन्नौरी नृत्य भी पेश किया गया जिसमें पहाड़ी नाटी डुंगे नालु, ढुंगे नालुए, बबली प्यारिए तेरे देशा रे प्यारा, शिमला रो तेरो होटला, भाभी रे बोइणों पर लोग झूमने पर मजबूर हो गए। इस समारोह में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। स्कूल के की प्रधानाचार्य ज्योति रोंगटा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर साल भर की गतिविधियों की जानकारी दी। स्कूल के चेयरमैन ललित ठाकुर ने मुख्यातिथि व उनके साथ आए हुए गणमान्य लोगों का शाल व टोपी पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यतिथि ने साल भर की शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक व खेल कूद गतिविधियों में उत्कृष्ट रहने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। जिसमें शौर्य, निहारिका, उत्कर्ष, एवीन, नव्या, तमन्ना, भारती, ऋतिक, आकृति, निधि, आर्यन मेहता शामिल रहे। खेल कूद गतिविधयों में राष्ट्रीय खिलाड़ी कृतिका राणा, रोहन रेटका, सुजल मुल्टा, शौर्य प्रताप सिंह, वंश मंगलाट, कार्तिक, कुशल, तनीष, अंकित आदि शामिल रहे।