शिलाई में कल सजेगा इंदिरा गांधी जयंती मेला

By: Nov 19th, 2019 12:20 am

सांस्कृतिक संध्या की स्टार नाइट में विक्की चौहान, अज्जू तोमर, दिनेश शर्मा और कुलदीप धीमान मचाएंगे धमाल

शिलाई –शिलाई में 36वां इंदिरा गांधी जयंती मेला धूमधाम से मनाया जा रहा है। इंदिरा गांधी जयंती मेले की शिलाई खेल मैदान में 36वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। मेला कमेटी ने मेले को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। मेले के मुख्य आकर्षण खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक संध्या रहेगी। हिमालयन यूथ स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब द्वारा मेले का आयोजन करवाया जाता है। मेला कमेटी में समूचे ट्रांसगिरि क्षेत्र की जनता अपना योगदान देकर मेले को सफल बनाते हैं। यह अलग बात है कि मेले में किसी सरकारी व प्रशासनिक अधिकारियों का योगदान नहीं रहता। बावजूद उसके इंदिरा गांधी जयंती मेला सिल्वर जुबली के 25 वर्ष पूर्ण करने के बाद गोल्डन जुबली की तरफ अग्रसर है। वर्ष 1983 से शुरू हुआ यह मेला कभी बंद नहीं हुआ है। इस मेले के खेल मैदान से प्रियंका नेगी, रितु नेगी, अरुण चौहान, सुषमा शर्मा सहित कई प्रतिभाएं ऐसी निकली हैं जो राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रही है। मेले को राज्य स्तरीय करने की दरकार है, लेकिन राजनीति का शिकार होता रहा है। मेला खंड स्तरीय भी नहीं हो पाया है। बावजूद उसके ट्रांसगिरि क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला है। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मेले के दौरान विंटर क्रिकेट सीरीज का शुभारंभ प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी अतर सिंह तोमर द्वारा किया गया, जिसमें पहली 32 टीमों को प्राथमिकता दी जा रही है। क्रिकेट सीरीज चार दिनों तक चलती रहेगी। इसके अलावा वालीबाल, कबड्डी, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, चैस के अतिरिक्त सांस्कृतिक स्पर्धा भी आयोजित की जा रही है। दर्शकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है जो मेले का मुख्य आकर्षण होगा। मेले का शुभारंभ 19 नवंबर को ग्राम पंचायत प्रधान बद्रीपुर पांवटा साहिब व समाजसेवी रामलाल शर्मा करेंगे, जबकि 19 की ही शाम सांस्कृतिक स्टार नासाट में प्रदेश खाद्य एवं आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव सिंह तोमर मुख्यातिथि रहेंगे। 21 नवंबर को मेले के समापन समारोह में भाजयुमो जिला अध्यक्ष कुलदीप राणा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे जो विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित करेंगे। सांस्कृतिक संध्या में स्टार नाइट में प्रदेश लोक गायकी में लोहा मनवा चुके विक्की चौहन स्टार सिंगर रहेंगे, जबकि जोंसारी लोक कलाकार अज्जू तोमर के अलावा दिनेश शर्मा व कुलदीप धीमान भी अपने आवाज का जादू बिखेरेंगे। झंकार म्यूजिक गु्रप विकासनगर लोक कलाकारों के गीतों के साथ अपनी धुनों पर मेले के दौरान लोगों का मनोरंजन करेंगे। मेले में विशेष अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी अजय चौहान, प्रियंका नेगी, अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा, अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर मनीष सेठी खास मेहमान उपस्थित रहेंगे तथा खिलाडि़यों को खेल के गुर सिखाएंगे। मेला कमेटी अध्यक्ष ओम प्रकाश तोमर ने बताया कि मेले को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 19 से 21 नवंबर तक मेले का आयोजन करवाया जाएगा। खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक संध्या लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगी। विंटर क्रिकेट सीरीज का आगाज हो गया है, जबकि मेले का शुभारंभ 19 नवंबर की सुबह 11 बजे किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App