शिलाई में ‘ढोलिया बजाए दे ढोल’

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

खेल मैदान में चल रही इंदिरा गांधी जयंती की 36वीं सांस्कृतिक संध्या में विक्की चौहान ने नचाए दर्शक

शिलाई – शिलाई खेल मैदान में चल रही इंदिरा गांधी जयंती की 36वीं सांस्कृतिक संध्या में विक्की चौहान का जादू रहा। देर रात तक लोग विक्की चौहान के गानों पर झूमते रहे तथा लोक नाटियों का लुत्फ उठाते रहे। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ प्रदेश खाद्य एवं आपूर्ति निगम उपाध्यक्ष बलदेव तोमर द्वारा किया गया। मेला कमेटी सहित क्षेत्रीय लोगों ने मुख्य द्वार फूल मालाएं डालकर, ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यातिथि का स्वागत किया। मंच पर पहुंचते ही सरस्वती माता की प्रतिमा के सामने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। सबसे स्थानीय लोक गायक कुलदीप धीमान ने मंच से सिरमौरी नाटियां प्रस्तुत कर लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। उसके बाद प्रदेश लोक गायक दिनेश शर्मा ने अपने गानों में बांका मुलिक हिमाचल, तेरी चोटी कैलाश, केता बाजणी ढोलकी, केता बाजणा बाणा, नहीं आइदा तेरे गावटु शांगरी नहीं आइंदा गाने गाकर मनोरंजन किया। तत्त्पश्चात मुख्यातिथि बलदेव तोमर ने पंडाल को संबोधित करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। प्रदेश सरकार ने जो घोषणाएं की हैं उन्हें पूरा किया गया है। इसके अलावा शिलाई में पानी की समस्या है। इसके लिए 50 करोड़ की डीपीआर तैयार करके जल्द टेंडर के लिए भेजा जा रहा है। जब तक नई योजना का टैंडर नहीं हो जाता है तब तक लोगों की सुविधा के लिए पुरानी स्कीम को रिपेयर करवाया जाएगा, जिसके लिए प्रदेश सरकार से तीन करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए गए हैं तथा जल्द रिपेयर का टेंडर लगाया जाएगा। क्षेत्र की भाग्य रेखा एनएच-707 को टू लाइन करने के लिए केंद्र सरकार ने 1456 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं तथा जल्द टेंडर लगाया जा रहा है। क्षेत्र में युवा पीढ़ी नशे की लत में लगातार धंसती जा रही है। इसके लिए अपील की जाती है कि युवा नशे से दूर रहें तथा नशे की रोकथाम के लिए सरकार मुहिम बना रही है। इंदिरा गांधी जयंती मेला शिलाई में पिछले 35 सालों से मनाया जा रहा है। इसलिए उनके प्रयास हैं कि इस मेले को राज्य नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर का किया जाए ऐसा उनका प्रयास रहेगा, ताकि क्षेत्र की प्रतिभाएं उभारी जा सकें। मुख्यातिथि ने मेला कमेटी का ऐच्छिक निधि से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 51 हजार रुपए दिए हैं। तत्त्पश्चात प्रदेश के मशहूर लोक गायक विक्की चौहान मंच पर पहुंचे तथा ढोलिया बजाए दे ढोल, सही पकड़े हैं, गांव दे पाके शिलाई दुडि़ये हरी डांडिये गिहूं सहित दर्जनों गीत गाकर पूरे पंडाल को झूमने पर मजबूर कर दिया। विक्की चौहान के गानों पर मुख्यातिथि भी खुद को नहीं रोक पाए और मंच पर जाकर खूब नाटी डाली। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग देर रात तक झूमते रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App