शिवा इंटरनेशनल स्कूल में सजा स्पोर्ट्स डे 

By: Nov 15th, 2019 12:20 am

घुमारवीं – शिवा अंतरराष्ट्रीय स्कूल घुमारवीं  में खेलकूद दिवस हर्षोल्लास व उत्साह से  मनाया। समारोह में  स्कूल  शिक्षा  समिति  के  चेयरमैन भगत राम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि शिवा शिक्षा  समिति के सचिव मधु शर्मा व स्कूल प्रधानाचार्या डा. शिल्पा  गोयल  विशेष रूप से उपस्थित रही। फ्रॉग रेस में रितिका प्रथम, रणविजय द्वितीय तथा कार्तिक चंदेल तृतीय स्थान पर रहे। तृतीय मेरीगोल्ड कक्षा से आरव प्रथम, अनिरुद्ध सिंह द्वितीय तथा अंश चंदेल तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा चतुर्थ सन लॉवर से ओब्स्टेकल रेस में प्रांजल चंदेल प्रथम, कार्तिक शर्मा द्वितीय तथा समृद्धि ठाकुर  तृतीय स्थान पर रहे। चतुर्थ मेरीगोल्ड से शिवांश परमार प्रथम, जसप्रीत सिंह द्वितीय तथा दिव्यांश गौतम तृतीय स्थान पर रहे। पांचवीं कक्षा के लिए बैलेंसिंग ऑफ  बुक रेस का आयोजन किया गया। इसमें सन लॉवर सेक्शन से कश्यप शर्मा प्रथम, कौशिकी भारद्वाज द्वितीय तथा तेजपाल पराशर तृतीय स्थान पर रहे। मेरीगोल्ड सेक्शन के लिए वन लेग रेस का आयोजन किया गया। इसमें गुंजन गौतम प्रथम, विराज राओ द्वितीय तथा प्रणव भारद्वाज को तृतीय घोषित किया गया। कक्षा छठी के लिए हर्डल रेस का आयोजन किया गया। इसमें सन लॉवर सेक्शन से प्रथम संस्कृति चंदेल, द्वितीय स्वस्तिक व तृतीय अदिति शर्मा रहे। मेरीगोल्ड सेक्शन से प्रथम अर्णव सिंह, द्वितीय सूरज नड्डा व तृतीय शिवांश चंदेल रहे। कक्षा सातवीं के लिए थ्री लेग रेस का आयोजन किया गया, जिसमें सन लॉवर सेक्शन से पीयूष ठाकुर व  मयंक  प्रथम,  इलेश शर्मा व कार्तिक द्वितीय तथा संकेत शर्मा व आदित्य रतवान तृतीय स्थान पर रहे। मेरीगोल्ड सेक्शन से दक्ष गुप्ता व सूर्यांश पराशर प्रथम, कर्ण ठाकुर व एकांत अरुणाय द्वितीया तथा मोनिका चंदेल व कशिश गौतम तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा आठवीं के लिए बलून रेस का आयोजन किया गया। इसमें सन लॉवर सेक्शन से अरमान प्रथम, नमिता द्वितीय व ऋग्वेद आर्य तृतीय स्थान पर रहे। मेरीगोल्ड सेक्शन से पलक ठाकुर प्रथम तथा हरीश चंद्र द्वितीय स्थान पर रहे। कक्षा दसवीं के लिए लेमन  रेस व स्पून रेस का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं में  कनिका शर्मा प्रथम, सोनिका द्वितीय, व पलक शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। छात्रों में वन लेग रेस में सूर्यांश प्रथम, आर्यन द्वितीय व नवतेज सिंह तृतीय स्थान पर रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App