शेयर बाजार के कारोबर की शुरुआत बढ़त के साथ, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में तेजी

सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार का कारोबार बढ़त के साथ शुरू हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 80.25 पॉइंट्स जोड़कर 40,439.66 पर खुला और नैश्ननल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 0.07% ऊपर(8.05 अंक) 11,922.45 पर खुला। शुरुआती कारोबार में बाजार लिवाली लगातार बढ़ती दिखाई दे रही है। शुरुआती आधे घंटों में ही सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक ऊपर कारोबार करता दिखाई दिया।सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर सेंसेक्स 40,548 के आसपास देखा गया। वहीं, निफ्टी भी 54.65 अंक ऊपर 11,969.05 अंकों पर ट्रेड करता देखा गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली उनमें टाटा स्टील, भारती एयरटेल, सन फार्मा, वेदांता लिमिटेड, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और रिलायंस सबसे आगे हैं। वहीं एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, टीसीएस, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट दिखाई दी।