शेयर बाजार में रौनक लौटी

मुंबई – वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर अक्तूबर में थोक महंगाई में रही नरमी के बल पर निवेशधारणा के मजबूत होने से गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी रही। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 170 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 30 अंक बढ़ने में सफल रहा। बीएसई का सेंसेक्स 170.42 अंक बढ़कर 40286.48 अंक पर रहा और एनएसई का निफ्टी 30 अंक चढ़कर 11870.45 अंक पर रहा। इस दौरान मझौली कंपनियों में जहां लिवाली देखी गई, वहीं छोटी कंपनियों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप 0.14 प्रतिशत बढ़कर 14679.94 अंक पर रहा, जबकि स्मॉलकैप 0.01 प्रतिशत उतरकर 13343.68 अंक पर आ गया।