शौर्य का मॉडल पकड़वाएगा चोर

मिनर्वा स्कूल घुमारवीं में सजी विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी

घुमारवीं –मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां बच्चों ने विभिन्न विषयों से संबंधित मॉडल बनाए। वहीं, बच्चों ने मॉडलों की प्रदर्शनी लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने विज्ञान में नासा, सौर ऊर्जा, जल संरक्षण, कृत्रिम कूलर, वेक्यूम क्लीनर, एसी, स्मार्ट हाउस व एटीएम आदि के मॉडल बनाकर उनकी प्रदर्शनी लगाई। प्रतियोगिता में स्कूल के पहली कक्षा से लेकर नौवीं कक्षा तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों में शौर्य चंदेल ने स्मार्ट हाउस का मॉडल तैयार किया। उसमें उसने दर्शाया कि अगर कोई घर में चोरी का प्रयास करेगा या दीवार फांद कर घर में घुसेगा तो अलार्म बजेगा। इसके अलावा नितिल, आरवी, सात्विक, संकल्प, आनया, आर्यांश, तनीशा, तनीष, निखिल व प्रणिका आदि बच्चों ने वाटर प्रेसर, वर्ल्ड फील्ड, फार्म हाउस व बॉल कैनो व रेन वाटर हारवेस्टिंग आदि के मॉडल तैयार किए तथा इनकी विशेषताएं बताई। अध्यापकों ने बच्चों द्वारा विभिन्न विषयों पर तैयार किए गए मॉडलों को देखा और बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मॉडल बनाने से बच्चों की प्रतिभा को भी एक मंच मिलता है। समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित करके बच्चों का मनोबल बढ़ता है। इस मौके पर बच्चों के आशीष कुमार, अनु चंदेल, आरती चंदेल, राकेश चंदेल, विनय, शिवम कुमार, नीना चौहान, सुनीता शर्मा, शैलजा शर्मा, रंजना व अभिषेक चंदेल आदि मौजूद रहे।