श्रीगुरु रामदास विवि में पैलिएटिव केयर कोर्स

अमृतसर में मेडिकल की पढ़ाई के साथ छात्रों को उच्च तकनीक की मिलेगी जानकारी

अमृतसर – श्रीगुरु रामदास यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंसेस अमृतसर में जहां आज आधुनिक विद्या दी जा रही है, वहीं यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों के लिए नए कोर्स शुरू करके उच्च स्तरीय शिक्षा हासिल करना भी आसान बना रहे हैं। उक्त शब्द डाक्टर अभिजीत धाम सचिव एसोसिएशन ऑफ पैलिएटिव केयर आईएपीसी ने यूनिवर्सिटी में एसेंशियल ऑफ पैलिएटिव केयर कोर्स की शुरुआत के समय कहे। उन्होंने बताया कि इंडियन एसोसिएशन ऑफ पैलिएटिव केयर के पहले बैच की शुरुआत कर दी गई है तथा इस कोर्स की शुरुआत के साथ यूनिवर्सिटी उत्तर भारत में यह कोर्स शुरू करने वाली इकलौती यूनिवर्सिटी बन गई है। उन्होंने कहा कि पैलिएटिव केयर मेडिसिन का एक नया तथा विलक्षण क्षेत्र है, जो मरीजों तथा उनके परिवार के लिए जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए केंद्रित है। कोर्स के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य इसके तथ्यों के साथ जानकारी जैसे कि मरीजों के शारीरिक लक्षणों को समझकर इनके प्रभावशाली नियंत्रण द्वारा उपचार तथा देखभाल के बारे में जानकारी देकर उपचार विधि को अधिक सटीक बनाना है। यूनिवर्सिटी के डीन डा. एपी सिंह ने कहा कि यूनिवर्सिटी का मुख्य उद्देश्य केवल  मेडिकल की की पढ़ाई करवाना ही नहीं, बल्कि मेडिकल क्षेत्र में उच्च कोटि की नवीनतम विधियों का इस्तेमाल करना भी है। कोर्स यूनिवर्सिटी में हर वर्ष दो बार करवाया जाएगा।