श्रीनयनादेवी में मिलेगी लिफ्ट की सौगात

By: Nov 12th, 2019 12:20 am

ट्रस्ट ने मंजूर किया प्लान; मंदिर गुफा से पटियाला धर्मशाला तक शुरू होगी सुविधा, भक्तों को नहीं होगी कोई दिक्कत

बिलासपुर –विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी में अब जल्द ही भक्तों को मंदिर गुफा से पटियाला धर्मशाला तक लिफ्ट की सुविधा मिलेगी। जिला प्रशासन ने इसके लिए वर्क प्लान तैयार कर लिया है। पटियाला धर्मशाला भक्तों की सुविधा शुरू करने के साथ ही गुफा से कृपाली कुंड तक रैंप बनाने का भी प्लान है। एसडीएम एवं मंदिर न्यास नयनादेवी  के अध्यक्ष सुभाष गौतम ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मंदिर ट्रस्ट से यह प्लान अप्रूवड हो चुका है, अब लिफ्ट सुविधा शुरू करने के लिए आगामी रणनीति तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया इस सुविधा को जल्द शुरू करने के एक एजेंसी बुलाई गई है, जिसके इंजीनियर्स लिफ्ट की संभावनाओं को देखते हुए इसकी रिपोर्ट तैयार करेंगे। इन इंजीनियर्स की राय ली जाएगी कि कैसे इस योजना को अमलीजामा पहनाकर इसे शुरू किया जाए। इसके अलावा मंदिर ट्रस्ट मातिृ श्ररणम-टू बनाने पर भी विचार कर रहा है। इस भवन में भी सुविधा के लिए लिफ्ट लगाने की योजना है। सुभाष गौतम ने बताया कि श्रीनयना देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर न्यास और जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विकासात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। भक्तों की सुविधा के लिए लिफ्ट की सुविधा के अलावा बारिश से बचने के लिए बस अड्डे के पास, गुफा के पास और ग्वाहडल के पास होलडिंग एरिया भी बनाया जाएगा। वहीं उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि गोवंश पर मंदिर न्यास से 15 फीसदी राशि खर्च करने का भी प्रावधान है, जिसे मंजूरी मिल गई है। वहीं श्रीनयनादेवी में भू-स्खलन को रोकने के लिए भी जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम आई है। इसके अलावा आईआईटी मंडी की टीम भी इस पर काम कर रही है। इसके अलावा श्री नयना देवी को व्हाइट सीटी बनाने के लिए भी काम शुरू कर दिया गया है। डीसी ने बताया कि मां नयना देवी के ऑनलाइन लाइव दर्शन करवाने पर भी काम चल रहा है। श्रद्धालु जल्द ही मां की लाइव वीडियो आरती के साथ इसका आडियो प्रसारण भी सुन सकेंगे। नयना देवी में विकासत्मक कार्यों के लिए भेजे गए एक करोड़ 30 लाख 38 हजार रुपए के प्रोपोजल प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए सराकार से मंजूरी मिल चुकी है। बता दें कि अब तक मां नयनादेवी में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में ठहरने के लिए ऑनलाइन बुकिंग का प्रावधान है।

 नयनादेवी रोप-वे 16 तक रहेगा बंद

वार्षिक मरम्मत व रखरखाव के चलते नयनादेवी रोप-वे 11 से 16 नवंबर तक बंद रहेगा। श्रद्धालुओं को परेशानी से बचाने के लिए रोप-वे प्रबंधन ने इसकी सूचना जारी की है। उल्लेखनीय है कि हर साल रोप-वे की मरम्मत की जाती है व इस कार्य के चलते कुछ दिनों तक रोप-वे बंद किया जाता है। रोप-वे प्रबंधन के मुताबिक रोप-वे की ट्रालियों आदि की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App