श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने भाई चुने पीएम

By: Nov 21st, 2019 12:03 am

कोलंबो – श्रीलंका के नए राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने बुधवार को अपने बड़े भाई महिंदा राजपक्षे को देश का नया पीएम नामित किया। दरअसल, यह फैसला रानिल विक्रमसिंघे के पद से इस्तीफा दे दिए जाने के बाद लिया गया है। यह श्रीलंका के इतिहास में पहली बार है, जब एक भाई पीएम और दूसरा राष्ट्रपति होगा। यही नहीं, इसके बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को पाक आने का न्योता दिया, जो उन्होंने स्वीकार कर लिया।  उल्लेखनीय है कि महिंदा राजपक्षे पहले राष्ट्रपति रहे हैं और 2005 से 2015 तक उनके कार्यकाल के दौरान गोटबाया देश के रक्षा सचिव रहे हैं। उनके कार्यकाल में ही प्रभाकरण के नेतृत्व वाले एलटीटीए के खिलाफ लड़ाई तेज की गई थी और उसका सफाया किया गया था। विक्रमसिंघे गुरुवार को औपचारिक रूप से पद से हट जाएंगे, जिसके बाद महिंदा पद की शपथ लेंगे। उल्लेखनीय है कि महिंदा को 26 अक्तूबर, 2018 को तत्कालीन राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना ने पीएम नियुक्त किया था, जिन्होंने एक विवादित कदम उठाते हुए विक्रमसिंघे को पद से हटा दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App