संसद में विपक्षी खेमे में बैठेंगे शिवसेना के सांसद, एनडीए की बैठक से भी किनारा

By: Nov 16th, 2019 7:28 pm

नई दिल्ली – महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी से विवाद के बाद अलग राह पकड़ने वाली शिवसेना अब संसद में विपक्षी खेमे में बैठेगी। राज्यसभा के सूत्रों ने बताया है कि सोमवार से शुरू हो रहे सत्र में शिवसेना सांसद संजय राउत और अनिल देसाई विपक्ष की बेंचों पर बैठेंगे। माना जा रहा है कि शिवसेना के 18 लोकसभा सांसद भी विपक्षी खेमे में ही दिखेंगे, जो अब तक सत्ता पक्ष की बेंचों पर बैठते थे। इस पर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी कहा कि हमें जानकारी मिली है कि संसद में बैठने की व्यवस्था बदली है। आपको बता दें कि शिवसेना राज्य में एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की जुगत में है। इस पर भी राउत ने कहा कि निश्चित तौर यह सरकार शिवसेना के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ही चलेगी। हालांकि उन्होंने उद्धव ठाकरे के सीएम बनने को लेकर कुछ नहीं कहा।

शिवसेना अब NDA से बाहर
शिवसेना या बीजेपी की ओर से गठबंधन तोड़ने का औपचारिक ऐलान भले ही नहीं हुआ हो, लेकिन मौजूदा घटनाक्रम से यह साफ है कि अब शिवसेना एनडीए का हिस्सा नहीं है। रविवार को होने वाली NDA की संसदीय दल की बैठक में भी शिवसेना ने जाने से इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि रविवार को ही शिवसेना के संस्थापक रहे बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि भी है। करीब तीन दशकों से बीजेपी की साझीदार रही शिवसेना ने महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर तकरार के बाद अपनी राह अलग कर ली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App