सचिवों के पक्ष में उतरे

By: Nov 18th, 2019 12:20 am

राजगढ़ – शनिवार को विकास खंड अधिकारी राजगढ़ द्वारा पंचायतों के औचक निरीक्षण के दौरान पंचायत कार्यालयों से अनुपस्थित पाए जाने का पंचायती राज अधिकारी एवं कर्मचारी संघ सिरमौर के अध्यक्ष विक्रम ठाकुर ने खंडन किया है। विक्रम ठाकुर ने पंचायत सचिवों का पक्ष लेते हुए जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अधिकारी वर्ग द्वारा फील्ड का सारा कार्य पंचायत सचिवों से लिया जाता है और दूसरी ओर 10 से पांच बजे तक कार्यालय में बैठने की बात की जा रही है। विभिन्न कार्यों के लिए पंचायत घर छोड़कर फील्ड में ही जाना पड़ता है और बतौर बीएलओ अपंग मतदाता, मृतक मतदाता, वोट वेरिफिकेशन जैसे महत्त्वपूर्ण फील्ड के कार्य भी सचिवों से करवाए जाते हैं। फील्ड की रिपोर्ट तैयार करके खंड कार्यालय व उपमंडल कार्यालय में प्रस्तुत करना भी सचिव का दायित्त्व है। उन्होंने कहा कि 16 तारीख को भी चिन्हित पंचायतों के सचिव खंड विकास अधिकारी के व्हाट्स ऐप आदेशों का ही पालन करते हुए बीपीएल सर्वे की रिपोर्ट व अन्य महत्त्वपूर्ण सूचनाओं को लेकर खंड कार्यालय पर उपस्थित हुए थे। यह जानकारी खंड विकास अधिकारी सहित कार्यालय के अन्य अधिकारियों को भी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App