सड़क कम, गड्ढे ज्यादा

By: Nov 8th, 2019 12:20 am

सुजानपुर में नगर परिषद के दावे हवा, आमजन परेशान

सुजानपुर – विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाली नगर परिषद सुजानपुर वार्ड नंबर एक में पिछड़ती हुई नजर आ रही है। आलम यह है कि पूरे शहर की ट्रैफिक समस्या का हल करने वाली इस वार्ड की संपर्क सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है इस बात की पहचान करना मुश्किल ही नहीं बेहद पेचीदा काम है। सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों के लिए रोजाना यही संपर्क मार्ग इस्तेमाल में लाया जाता है और वर्तमान में इस मार्ग की स्थिति यह है कि सड़क पर आवाजाही करने वाला वह खुशकिस्मत गिना जाता है, जो यहां गिरता नहीं है। वर्तमान में स्थिति विकराल हो चुकी है। पूरा रास्ता टूट गया है। बड़े-बड़े गड्ढों में तबदील हो गया है और उससे भी ज्यादा समस्या इस मार्ग पर मल निकासी योजना के बनाए गए चेंबर खड़ी कर रहे हैं। यह चेंबर किस स्थिति में बने हैं, सड़क से करीब दो-दो फुट ऊंचाई पर बनाए गए चेंबर लगातार वाहन आवाजाही में समस्या पैदा करते हैं और लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। बताते चलें कि वार्ड नंबर एक का संपर्क मार्ग वर्तमान में पूरे शहर की ट्रैफिक समस्या का हल है और इसी मार्ग से मुख्य बाजार में वाहन लाने और बाहर निकलने का एकमात्र साधन है, लेकिन इतना उपयोग होने के बावजूद इस सड़क की स्थिति दयनीय है। नगर परिषद इसे ठीक करना तो दूर यहां पर पैच वर्क करवाना भी मुनासिब नहीं समझती और लगातार इस वार्ड की अनदेखी की जा रही है। मुख्य मार्ग को सही कर लोगों की जान-माल की सुरक्षा होगी, लेकिन इस बात पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इस संदर्भ में नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मुख्य मार्ग की स्थिति शीघ्र सही करवाई जाएगी। लोगों को असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App