सड़क सुरक्षा अध्ययन रिपोर्ट तैयार

By: Nov 5th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – सड़क सुरक्षा अध्ययन और हादसों वाले स्थानों की पहचान संबंधी जिला एसएएस नगर, रूपनगर और श्री फतेहगढ़ साहिब के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट जारी की गई। यह रिपोर्ट सतीश चंद्र आईएएस, अतिरिक्त सचिव (गृह मामल) पंजाब सरकार और तंदुरुस्त पंजाब मिशन  काहन सिंह पन्नू द्वारा साझे तौर पर रिलीज की गई। यह रिपोर्ट तंदुरुस्त मिशन पंजाब के अंतर्गत शुरू किए गए प्रयास पंजाब विजन जीरो एक्सीडेंट प्रोजेक्ट अधीन तैयार की गई। यह रिपोर्ट उक्त तीनों जिलों में ब्लैक स्पॉटों (हादसों वाले स्थानों) की पहचान करने और इन जिलों को पेश मुश्किलों की विस्तृत जानकारी देने के लिए तैयार की गई है। श्री पन्नू ने बताया कि इस रिपोर्ट में पिछले तीन सालों 2016 से 2018 तक की जानकारी शामिल है। इस कार्य का मुख्य उद्देश्य इन तीन जिलों में सड़क दुर्घटनाओं को घटाना और सडक़ सुरक्षा को उत्साहित करना है। इन तीन जिलों में कुल 165 ब्लैक स्पॉटों की पहचान की गई है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों के दौरान इन तीन जिलों में हुए सडक़ हादसों में कुल 2021 मौतें हुई और 1961 व्यक्ति गंभीर रूप में जख्मी हुए। जिक्र योग्य है कि राज्य में प्रति मिलियन आबादी के हिसाब से सड़क हादसों में उक्त तीनों ही जिले सूची में सबसे ऊपर हैं। पंजाब में प्रति मिलियन 155 सड़म दुर्घटनाएं जबकि एसएएस नगर में 259, रूपनगर में 280 और श्री फतेहगढ़ साहिब में 264  सड़क दुर्घटनाएं घटती हैं। श्री पन्नू ने बताया कि इन जिलों में दुर्घटनाओं की दर ज्यादा होने के कारण ही इन जिलों को पंजाब विजन जीरो एक्सीडेंट प्रोजैक्ट में प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि इस रिपोर्ट में उक्त जिलों का माइक्रो स्तर अध्ययन शामिल है ,जिससे पुलिस और प्रशासन को जरूरी कदम उठाने में मदद मिलेगी। अध्ययनशुदा डाटा इन जिलों के एसएसपीज और डिप्टी कमिश्नरों को प्रदान किया गया है। इस रिपोर्ट को तैयार करने का काम नवदीप असीजा, ट्रैफिक सलाहकार पंजाब और पंजाब विजन जीरो एक्सीडेंट प्रोजैक्ट के डायरंक्टर अरबाब अहमद की निगरानी अधीन किया गया। इस कार्य में सड़क सुरक्षा इंजीनियर (एसएएस नगर) चरनजीत, सड़क सुरक्षा इंजीनियर (श्री फतेहगढ़ साहिब) मनप्रीत सिंह और सड़क सुरक्षा इंजीनियर  वैभव शर्मा भी शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App