सड़क हादसे में घायल युवक की पीजीआई में मौत

By: Nov 28th, 2019 12:20 am

नाहन-औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगीनंद में तीन दिन पूर्व हुए मोटरसाइकिल-जेसीबी हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई है। पीजीआई चंडीगढ़ में गंभीर अवस्था में उपचाराधीन चल रहे सिरमौर जिला के संगड़ाह क्षेत्र के गत्ताधार निवासी 18 वर्षीय रोहित शर्मा ने पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया। रोहित के अचानक निधन से गत्ताधार क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के शव को पीजीआई चंडीगढ़ से परिजनों के हवाले कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक के शव को ददाहू गिरि नदी के तट पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचाया गया, जहां पर सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से रोहित शर्मा को विदाई दी। जानकारी के मुताबिक मृतक रोहित शर्मा के पिता भारतीय सेना में कार्यरत हैं तथा उनकी तैनाती कुल्लू में बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल मंडी जिला का दूसरा युवक भी पीजीआई चंडीगढ़ में गंभीर अवस्था में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। गौर हो कि सोमवार को नाहन-कालाअंब मार्ग पर मोगीनंद के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार 19 वर्षीय मंडी निवासी गौरव शर्मा व 18 वर्षीय गत्ताधार निवासी रोहित शर्मा कालाअंब की ओर जा रहे थे कि अचानक जेसीबी से उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बुधवार को दाहं संस्कार के दौरान ददाहू गिरि नदी के किनारे सैकड़ों की संख्या में लोग रोहित शर्मा को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App