सत्ती बोले, ऊना को जल्द मिलेगा नया बस स्टैंड

By: Nov 20th, 2019 12:25 am

ऊना भाजपा शहरी इकाई की बैठक के दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने दी जानकारी; सीएम जयराम ठाकुर के दौरे को लेकर की चर्चा, तैयारियाें में जुटा प्रशासन

ऊना –ऊना भाजपा शहरी ईकाई की बैठक जिला मुख्यालय पर स्थित एक विश्रामगृह में हुई। इसकी अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह ने की। बैठक में मुख्यमंत्री के ऊना दौरे को लेकर चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई। सतपाल सत्ती ने कहा कि ऊना पहंुचने पर सीएम का जोरदार स्वागत किया जाएगा। जिला के नए बस अड्डे का उद्घाटन करने के बाद सीएम एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसलिए शहर को सुंदर व आकर्षक रूप से सजाने की जिम्मेदारी युवा मोर्चा निभाएगा। सतपाल सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय 24 व 25 नवंबर के प्रवास पर सदर हल्के में करीब 130 करोड़ से अधिक के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। जबकि कुटलैहड़ व हरोली विधानसभा क्षेत्र में भी करीब 70 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का दौरा ऊना विधानसभा क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाने वाला साबित होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे फील्ड में डटकर सीएम दौरे को सफल बनाने के लिए मेहनत करें और लोगों को घर-घर जाकर जनसभा में पधारने का आमंत्रण दें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 24 नवंबर को श्रीगुरु नानक देव के 550वे प्रकाश उत्सव पर बाबा सर्वजोत सिंह बेदी द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं राज्य स्तरीय कीर्तन दरबार में भी हिस्सा लेंगे। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर, गोबिंद ठाकुर सहित भाजपा विधायक व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में पवन कपिला, राकेश, सुखविंद्र सिंह, तरसेम लाल, राजीव विशिष्ट, विनोद पुरी, गगन ओहरी, बलविंद्र कुमार गोल्डी, राजकुमार पठानिया, पंकज कालिया, हरविंद्र लक्की, मनीष कपिला, प्रवीन बॉबी, खामोश जैतिक, मोहित बेदी, ऋषि मेहन, वरुण मेहन, सुमित मेहन, शिंदर पाल, राजन अग्रवाल, कैप्टन तरसेम सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App