सपरून चौक पर अंडर पास ब्रिज

सोलन शहर में टै्रफिक को पटरी पर लाने को सबसे बड़ी कवायद शुरू

सोलन – सोलन शहर के सपरून चौक पर प्रस्तावित अंडर पास ब्रिज के लिए कवायद शुरू हो गई है। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसको लेकर पहाड़ी की कटिंग की जा रही है। फोरलेन निर्माता कंपनी द्वारा यहां पर अंडर पास ब्रिज बनाने का कार्य तीन चरणों में वर्गीकृत किया है, जिसमें प्रथम चरण में पहाड़ी की कटिंग करने का कार्य बीते दिनों से शुरू कर दिया है। इसके पश्चात सड़क का लेबल करना व अंडर पास ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।  गौरतलब हो कि सोलन में पहला अंडर पास ब्रिज बनाया जाना है। हालांकि यहां पर टनल का निर्माण किया जा रहा था, लेकिन सोलन में जमीन का स्टेटा ठीक न होने व हाइट कम होने के चलते यहां पर टनल का निर्माण नहीं किया जा रहा है। इस कारण सोलन में अंडर पास ब्रिज का निर्माण किया जाना है। यही नहीं पैमाइश के पश्चात अंडर पास ब्रिज बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की जानी है। इससे पहले पंजाब, दिल्ली व अन्य राज्यों में अंडर पास ब्रिज का निर्माण किया गया है। इसी तर्ज पर अब सोलन में अंडर पास ब्रिज बनेगा।