सभी अधिकारी ईमानदारी से करें काम

By: Nov 29th, 2019 12:02 am

राज्यमंत्री कमलेश बोले, आपसी तालमेल से लोगों की समस्याओं का करें समाधान

कैथल  – हरियाणा की महिला एवं बाल विकास, अभिलेखागार राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने सभी विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे आम जनता से जुड़े कार्यों को संयम एवं प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें। अधिकारी जनता की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक निपटाएं तथा आम जनता को कार्यालयों में पूरा मान-सम्मान दें। सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों का ईमानदारी से क्रियांवयन करते हुए उन्हें आम लोगों तक पहुंचाएं। राज्यमंत्री  कमलेश ढांडा स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में कैथल के विधायक लीला राम के साथ अधिकारियों की प्रथम बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। इससे पूर्व उन्होंने लघु सचिवालय परिसर में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ के हस्ताक्षर पट पर हस्ताक्षर किए। राज्यमंत्री ने सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त करने के बाद निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी संयम एवं आपसी बेहतर तालमेल के साथ कार्य करें। सरकार द्वारा जनकल्याण हेतू क्रियांवित की जा रही विभिन्न योजनाओं को जमीनी स्तर तक ले जाकर लोगों को इनका लाभ प्रदान करें ताकि सरकार के जनकल्याण के उद्देश्य की पूर्ति हो सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यालयों में आने वाली आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए तथा उन्हें पूरा मान-सम्मान दिया जाए। लोगों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए ताकि उन्हें बार-बार चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि  कोई भी अधिकारी अपने कार्य में कोताही व लापरवाही न बरतें तथा सरकार की कल्याणकारी नीतियों को गंभीरता से लागू करें। सरकार द्वारा कोताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App