समाज में सबको कुछ न कुछ दे रहा मीडिया

By: Nov 18th, 2019 12:04 am

 नेशनल प्रेस-डे पर बोले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

शिमला –स्वतंत्र प्रेस जीवंत और मजबूत लोकतंत्र की आधारशिला है तथा प्रेस की स्वतंत्रता को किसी भी कीमत पर बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य स्तरीय राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे वह पत्रकारिता हो या कोई अन्य प्रोफेशन, परिश्रम और समर्पण का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए अपने प्रोफेशन में सफलता प्राप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया कर्मियों को हमेशा पत्रकारिता का उच्च स्तर बनाए रखना चाहिए और दूसरों के लिए उदाहरण स्थापित करना चाहिए। मीडिया को आलोचना करनी चाहिए, लेकिन फेक न्यूज फैलने से रोकना चाहिए तथा गलत जानकारी देने से बचना चाहिए। यह पत्रकारों का कर्त्तव्य है कि रिपोर्टिंग से पहले उचित तरीके से तथ्यों की जांच करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी प्रकार से प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। सोशल मीडिया आज मजबूत और प्रभावशाली मीडिया बनकर उभरा है, लेकिन इसके साथ यह गलत सूचना फैलाने के कारण एक बड़ा खतरा भी साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया द्वारा फैलाई गई गलत जानकारी मुख्य मीडिया में भी पाई जा रही है, चाहे वह प्रिंट मीडिया हो या इलेक्ट्रॉनिक। कार्यक्रम में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के प्रधान सचिव संजय कुंडू तथा निदेशक हरबंस सिंह ब्रसकोन ने मुख्यमंत्री, वक्ताओं तथा उपस्थित अन्य पत्रकारों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीकी आधुनिकीकरण के कारण दुनिया के मीडिया परिदृश्य में बदलाव आ गया है। मीडिया द्वारा आम लोगों को काफी जानकारी प्राप्त होती है और यह राय बनाने तथा विभिन्न मुद्दों के बारे में निर्णय लेने में भी सहायक सिद्ध हुआ है। मीडिया ही लोगों को नई जानकारी प्रदान करता है और उनकी आसपास की दुनिया में हो रही घटनाओं के बारे में भी अवगत करवाता है तथा समाज में हर किसी को मीडिया से कुछ न कुछ प्राप्त हो रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App