सरकाघाट अस्पताल के बाहर देंगे धरना

By: Nov 23rd, 2019 12:20 am

 एक साथ चार डाक्टरों के तबादले पर जनता में आक्रोश, 26 को प्रदर्शन कर नाराजगी जताएगी कांग्रेस

सरकाघाट शहरी कांग्रेस पार्टी की आपात बैठक अश्वनी गुलेरिया की अध्यक्षता व विनोद वर्मा की देखरेख मंे सरकाघाट में योजित की गई, जिसमें करीब 50 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में सिविल अस्पताल सरकाघाट में क्टरों के तबादलों को लेकर चर्चा की गई। अश्वनी गुलेरिया ने कहा कि सरकाघाट अस्पताल से एक साथ चार डाक्टरों के तबादले पर सरकार के फैसले की कड़ी निंदा और आलोचना की गई। उन्होंने कहा कि सरकाघाट और धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रों के मध्य में बने सरकाघाट अस्पताल में कुल स्वीकृत 17 डाक्टरों में से 10 पद खाली हो गए हैं और अब इस अस्पताल में बाल विशेषज्ञ व अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ को छोड़कर और कोई विशेषज्ञ डाक्टर नहीं  है। क्योंकि चार दिन पहले यहां से एक साथ चार डाक्टर ट्रांसफर कर दिए गए हैं, जिस कारण अब तीन लाख की आबादी के लिए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कोई भी डाक्टर उपलब्ध नहीं है। उन्होंने सरकार से तीन दिन के अंदर  डाक्टरों को नियुक्त करने की मांग की है और यदि एक सप्ताह में ये नियुक्तियां नहीं की गईं तो कांग्रेस पार्टी 26  नवंबर को सरकाघाट अस्पताल के बाहर धरना-प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी व जिला सुंदरनगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App