सरोंझ स्कूल के होनहार नवाजे

By: Nov 17th, 2019 12:20 am

उरला – राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोंझ ग्राम पंचायत भड़वाहन में वार्षिक पारितोषिक वितरण सामारोह का आयोजन किया गया। इस सामारोह में विधायक  जवाहर ठाकुर  ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।  इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विधायक ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं  को बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस दौरान जवाहर ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थानों में गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने को लेकर पूरी तरह वचनबद्ध है। इसके लिए आवश्यकतानुसार शिक्षण संस्थान खोले जा रहे हैं। वहीं, प्राथमिकता के हिसाब से स्कूलों को स्तरोन्नत किया जा रहा है। शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए कमीशन और बैच वाइज अध्यापकों की भर्ती सरकार कर रही है। महिलाओं के सशक्तिकरण को बल देते हुए सरकार नीतियां और कार्यक्रम चला रही है। इस अवसर पर विधायक ने सामुदायिक भवन के लिए दो लाख, दोहरी से मोरगलू सड़क के लिए एक लाख, खरानुनाला से सकहन्नदुहका सड़क के लिए एक लाख, सरोंझ से दिवनिधार के लिए दो लाख, दोहरी गांव से जालपा मंदिर तक सड़क के लिए एक लाख, खोड़ा नाल से निचला भड़वाहन के लिए एक लाख, लोहड़ा से ढंगर सड़क के लिए एक लाख, डुगसेरी से रिडा सड़क के लिए एक लाख, निगर नाला से सरौन के लिए एक लाख, बटाहर से पिपलधार सड़क के लिए एक लाख, महिला मंडल भवन लोहड़ा के लिए एक लाख, बच्चों के कार्यक्रम के लिए 12 हजार, पांच महिला मंडलों के लिए 25-25 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर प्रधानाचार्या आरती शर्मा, प्रधान जितेंद्र, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष नागेंद्र, मंडल अध्यक्ष दलिप कुमार,  महामंत्री संजय, खंड शिक्षा अधिकारी गोबिंद, बुथ अध्यक्ष गुरुदेव, धर्म सिंह  बुथ पालक सुन्दर, अच्छर सिंह  व सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App