सरोल में किसानों को बांटी बकरियां

By: Nov 29th, 2019 12:20 am

विधायक पवन नैयर में प्रशिक्षण शिविर में शिरकत कर दी सौगात

चंबा  – पशुपालन विभाग चंबा द्वारा सोमवार को किसानों, बागबानों व पशुपालकों के लिए सरोल में एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय विधायक पवन नैयर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विभाग के पशु रोग निदान वाहन को भी  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस वाहन की उपलब्धता से आपातकालीन परिस्थितियों में पशुपालकों के घर द्वार पर पशु चिकित्सा प्रदान करने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर पवन नैयर ने कृषक बकरी पालन योजना के अंतर्गत जिला के विभिन्न 11 लाभार्थियों को चार जमा एक एवं दो जमा एक यूनिट 60 प्रतिशत अनुदान पर आबंटित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरोल-सिढकुंड सड़क के उन्नयन कार्यों के लिए 26 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में कुक्कुट पालन व्यवसाय को विस्तार देने के लिए  15 लाख रुपए की लागत से सरोल में जल्द ही हेचरी स्थापित की जाएगी। उन्होंने सरोल, मंगला व लुडू पशु औषधालय को पशु चिकित्सालय में स्तरोउन्नत करने का भी भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि भनौता में निर्माणाधीन भेड़ प्रजनन प्रक्षेत्र के लिए चार करोड़ की राशि का प्रावधान किया जा चुका है। पवन नैयर ने लोगों का आह्वान किया कि  वे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं  में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि  प्रदेश सरकार द्वारा  समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए  योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं मुख्य उद्देश्य प्रदेश को  विकास का  मॉडल बनाना है। इस अवसर पर पार्षद धीरज बढयाल, उप प्रधान ग्राम पंचायत सरोल, धीरज नरयाल, उपनिदेशक पशुपालन, रवि प्रकाश, डाक्टर सुदेश शर्मा, डाक्टर मुंशी कपूर, डाक्टर चमन सिंह डाक्टर काजल ठाकुर सहित विभिन्न गणमान्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App