सर्दी-जुकाम की चपेट में कुल्लू

By: Nov 18th, 2019 12:20 am

अस्पताल में हर रोज इलाज को पहुंच रहे सैकड़ों मरीज, डाक्टरों ने विशेष एहतियात की दी सलाह

भुंतर – शुष्क ठंड ने जिला कुल्लू को सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार की चपेट में ले लिया है। इसके अलावा वायरल बुखार ने भी ठंडे मौसम में जिलावासियों को लपेटने की प्लानिंग बनाई है। लिहाजा, लोग रातोंरात बिस्तर पकड़ रहे हैं तो अस्पतालों व स्वास्थ्य संस्थानों के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं जिला के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने जिलावासियों को ऐसे हालात में विशेष एहतियात बरतने का आग्रह किया है। मिली जानकारी के अनुसार जिला के सबसे बड़े क्षेत्रीय अस्पताल में हर रोज सर्दी, जुकाम व बुखार के रोगी सैकड़ों की तादाद में पहुंच रहे हैं तो अन्य छोटे अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में भी सैकड़ों की संख्या में हर रोज लोग पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार मौसम परिवर्तन और एकाएक ठंड के कारण इस प्रकार के हालात पैदा हुए हैं और लोग बीमार हो रहे हैं। जानकारों के अनुसार हर साल सर्दियों के आगाज के साथ इस प्रकार की परेशानी लोगों को होती है। वहीं, लोगों के अनुसार इस बार सर्दियों के जल्दी दस्तक देने के कारण लोगों को दिक्कतें हुई हैं। भुंतर-जरी सहित अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बड़ी तादाद में सर्दी, जुकाम के मरीज पहुंच रहे हैं। लोगों के अनुसार इस बार वायरल बुखार भी चिंता का कारण बना हुआ है। इसके कारण एक व्यक्ति से दूसरे तक वायरस फैल रहा है और लोग बीमार हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार भुंतर के तेगुबेहड़ में हर रोज सौ से अधिक मरीज सर्दी जुकाम व खांसी संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए आ रहे हैं। उधर, जिला चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील चंद्र ने लोगों को सलाह दी है कि सर्दी, जुकाम और बुखार संबंधित शिकायत होने पर तुरंत चिकित्सीय सलाह लें और वायरल बुखार होने की सूरत में विशेष अहतियात बरतें और गर्म पानी का इस्तेमाल करें। उन्होंने बताया कि मरीजों को विशेष सलाह दी जा रही है और इनका इलाज किया जा रहा है। बहरहाल, ठंड ने कुल्लूवासियों को सर्दी, जुकाम, बुखार की चपेट में ले लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App