सर्दी-जुकाम ने जकड़ा सोलन

 स्थानीय अस्पताल में हर रोज लग रही मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें

सोलन –प्रदेश में लगातार बदल रहे मौसम ने लोगों को बीमार करना शुरू कर दिया है। अस्पतालों में गले दर्द, खांसी, जुकाम जैसे वायरल से पीडि़त मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके चलते क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में मरीजों की अधिक भीड़ रहती है। अस्पताल में देर शाम तक उपचार के लिए मरीजों की ओपीडी के बाहर लाइनें लगी रहती है। यही हाल निजी अस्पतालों का रहा है। गौरतलब हो की इन दिनों सुबह-शाम हवा और दिन में तेज धूप से मौसम में परिवर्तन आ गया है। इसके चलते अस्पतालों के खांसी, जुकाम, बुखार व दमा के अधिक रोगी अपना इलाज करवाने अस्पतालों में पहुंच रहे है। शुष्क हवाओं के चलने से स्किन इंफेक्शन जैसे मरीज भी काफी बढ़ गए है। रोजाना घट-बढ़ रहे तापमान का सबसे अधिक असर सेहत पर पड़ रहा है। जरनल मेडिकल चिकित्सक कमल अटवाल का कहना है कि बदलते मौसम के कारण हमें अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए बाहरी चीजें, तले प्रदार्थों आदि का सेवन न करें। खांसी, जुकाम आदि वायरल के लक्षण लगते ही तुरंत डाक्टर की सलाह ले। हैं। वहीं जिला भर में इन दिनों दिन के समय तेज धूप खिलती है तो रात को कोहरा पड़ रहा है। सुबह शाम शीतलहर के कारण ठंड बढ़ने लग गई है। ऐसा सिलसिला पिछले तीन दिनों से चल रहा है। इस कारण लोग बीमार पड़ने लग गए