सर्वहितकारी विद्या मंदिर में पुस्तक विमोचन

By: Nov 19th, 2019 12:02 am

तलवाड़ा – भारत में समय-समय पर मनुष्य जन्म लेकर अपने भीतर ज्ञान ऊर्जा से अवतार पुरुष बन जाते हैं, तो कुछ मनुष्य त्याग, तप, साधना, तपस्या से सिद्धि प्राप्त कर लेते हैं। यह विचार प्रिंसीपल देश राज शर्मा ने सर्वहितकारी विद्या मंदिर में पुस्तक विमोचन समारोह पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि महात्मा हंसदास उन्हीं लोगों में से एक थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया। धर्म पाल साहिल द्वारा लिखित ‘जिंदगीनामा परमहंस महात्मा हंसदास घाटी वाले’ पुस्तक विमोचन के अवसर पर महंत रमेश दास जी ने महात्मा को महान अध्यात्मिक विभूति बताया। पुस्तक को बाबा जी के श्रद्धालुओं के लिए अध्यात्मिक लाभ प्राप्त करने का साधन बताया। इस अवसर पर परमजीत कौशल, प्रो. अजय सहगल, आरके डोगरा, महेश चोपड़ा, उषा शर्मा, अंजु शर्मा, कुलदीप सिंह, श्वेता शर्मा, संजीव वैद्य व केवल भार्गव आदि गणमान्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App