सलूणी के रेस्तरां में पुलिस का छापा

By: Nov 20th, 2019 12:27 am

नशा निवारण अभियान के तहत खाकी ने किया निरीक्षण, नशे पर जगाया अलख

चंबा  –नशा निवारण अभियान के तहत जिला पुलिस चंबा द्वारा वृहद स्तर पर लोगों को जागरूक करने की मुहिम आरंभ की गई है । इसके तहत विभाग द्वारा विभिन्न उपमंडलों व थाना क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ जांच कार्य में और तेजी लाई गई है । मंगलवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय जुलाखड़ी में पुलिस विभाग द्वारा विशेष परामर्श व व्याख्यान आयोजित कर नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी प्रदान की गई। पुलिस थाना किहार के तहत सलूणी में रेस्तरां का औचक निरीक्षण भी किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जांच अधिकारियों के लिए एनडीपीएस मामलों की जांच के बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमन शर्मा द्वारा विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया । पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत नशा निवारण विषय पर विभाग द्वारा राजकीय उच्च विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुलिस थाना खैरी के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समलेऊ में भी नशा निवारण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। पुलिस थाना भरमौर के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरमौर में छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। पुलिस थाना तीसा के तहत विभिन्न स्थलों व संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App