सामाजिक सुरक्षा पेंशन में विलंब पर होगी कार्रवाई

By: Nov 22nd, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने विभाग के  अधिकारियों को प्रदेश में वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग और विधवा पेंशन बिना किसी रुकावट और विलंब के जारी करने के निर्देश दिए हैं। श्री यादव ने गुरुवार को यहां विभागीय कामकाज की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि पेंशन देने में विलंब और कोई रुकावट डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा अधिकारियों को वृद्वावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग और विधवा पेंशन नियमानुसार सुनिश्चत करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने विभाग को प्रदेश से नशे की समाप्ति के लिये विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिये। सैनिक और अर्धसैनिक कल्याण विभाग की बैठक में उन्होंने राज्य में सैनिक और अर्द्धसैनिकों के कल्याण के लिए उचित कदम उठाने के भी निर्देश दिए ताकि परिवारजनों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इस अवसर पर बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रधान सचिव नीरजा शेखर, सैनिक और अर्द्धसैनिक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव राजा शेखर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक गीता भारती और सैनिक और अर्द्धसैनिक कल्याण विभाग के निदेशक विजेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App