सिरमौर में नहीं थम रहे बाल विवाह के मामले

By: Nov 21st, 2019 12:20 am

चाइल्डलाइन  की टीम ने दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम के तहत किया खुलासा,आठ महीने में 24 मामले प्रकाश में

नाहन – जिला सिरमौर में बाल मजदूरी, बाल विवाह व बच्चों के शोषण के चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं। चाइल्डलाइन सिरमौर द्वारा इसका खुलासा बुधवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उस वक्त किया गया जब मीडिया कर्मियों ने सिरमौर में चाइल्डलाइन द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर सवाल जवाब किए। सिरमौर जिला में बच्चों के अधिकारों को लेकर कार्य कर रही चाइल्ड लाइन नाहन की टीम ने जिला में चल रहे दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित पत्रकार वार्ता में खुलासा किया कि सिरमौर जिला में मात्र आठ महीने की अवधी में बाल विवाह के 24 मामले प्रकाश में आ चुके हैं, जिससे स्पष्ट है कि अभी भी सिरमौर जिला में नाबालिग युवक-युवतियों के विवाह को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। यही नहीं अप्रैल माह से अब तक बच्चों के विभिन्न प्रकार के अपराध से जुड़े 71 मामले चाइल्ड लाइन के पास उजागर हुए हैं, जबकि बाल मजदूरी के 29 मामले अप्रैल माह से अब तक प्रकाश में आ चुके हैं। मीडिया कर्मियों से बातचीत में चाईल्ड लाइन नाहन व पीएपीएन संस्था के निदेशक कुलदीप वर्मा, चाईल्ड लाइन की समन्वयक सुमित्रा शर्मा व काउंसलर विनिता चौहान ने बताया कि सिरमौर जिला के शिलाई व संगड़ाह विकास खंड में अधिकतर मामले बाल विवाह के प्रकाश में आए हैं। इसका मुख्य कारण जागरूकता की कमी, गरीबी सामने आई है। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में चाइल्ड लाइन द्वारा सात नवंबर से दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत जिला सिरमौर के उपायुक्त के अलावा अतिरिक्त उपायुक्त व विभिन्न विभागों के अधिकारियों व समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को फ्रेंडशिप बैंड बांधे गए। इसके अलावा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्थान पर मुसीबत में फंसे बच्चों की सूचना मिलती है तो इसकी जानकारी तुरंत 1098 पर दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत शिलाई, पांवटा साहिब, ददाहू, बंगाला बस्ती ददाहू व पांवटा साहिब स्थित कन्या विद्यालय के अलावा नाहन स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में श्रम अधिकारों को लेकर गठित टास्क फोर्स सक्रिय नहीं है तथा कागजों पर ही सिमट कर रह गई है। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन के अन्य सदस्यों में रामलाल, पूनम शर्मा आदि भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App