सिहुंता कालेज में विज्ञान की कक्षाएं आरंभ करने को आवाज

By: Nov 14th, 2019 12:20 am

सिहुंता –तहसील मुख्यालय स्थित डिग्री कालेज में विज्ञान संकाय की कक्षाएं आरंभ करने मांग विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उठाई है। इन संगठनों का तर्क है कि सरकार ने सिहंुता में कालेज खोलकर लोगों की चिरलंबित मांग को तो पूरा कर दिया है, लेकिन विज्ञान संकाय की कक्षाएं आरंभ न होने से छात्रों को अभी भी मजबूरन मंहगे खर्च पर पढ़ाई के लिए चुवाड़ी, धर्मशाला, कांगड़ा या छतड़ी का रुख करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से जल्द सिहंुता कालेज में विज्ञान संकाय की कक्षाएं आरंभ कर राहत प्रदान करने को कहा है। यहां जारी एक सांझे ब्यान में पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान बीएम शेख, राजपूत कल्याण सभा के उपाध्यक्ष ओंकार चौहान और ब्राहमण सभा के पूर्व प्रधान सोमदत्त शर्मा का कहना है कि सरकार ने सिहंुता में डिग्री कालेज खोलकर जनता को नायाब तोहफा प्रदान किया है। मगर कालेज में विज्ञान की कक्षाएं आरंभ न हो पाने से छात्रों को इस संकाय की पढ़ाई के लिए बाहरी जगह जाने को मजबूर होना पड रहा है। सिहंुता डिग्री कालेज में छात्रों को कला व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई की सुविधा ही हासिल हो पा रही है।  उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व हलके के विधायक विक्रम जरयाल से जल्द सिहंुता कालेज में विज्ञान संकाय की कक्षाएं आरंभ करने का आग्रह किया है, ताकि नौनिहालों को विज्ञान संकाय की पढ़ाई हेतु महंगे खर्च पर बाहरी जगहों का रुख न करना पड़े।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App