सीटीयू का रूट बदलने से लोग खफा

भोरंज –उपमंडल भोरंज के जाहू, सुलगवान, भरेड़ी, धमरोल, चंदरुही, कक्कड़ इत्यादि दर्जनभर कस्बों से होकर गुजरने वाली चंडीगढ़ से बैजनाथ सीटीयू बस का रूट अचानक बदलने से ग्रामीण खफा हैं। ग्रामीणों ने बताया कि भरेड़ी क्षेत्र से होकर जाने वाली बसें एक-एक कर सबके रूट बदल रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। बैजनाथ से चंडीगढ़ वाया भरेड़ी से लगभग साढ़े दस बजे व चंडीगढ़ से बैजनाथ वाया भरेड़ी के लिए करीब डेढ़ बजे बस गुजरती थी तथा दोनों ही ओर जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होती थी, लेकिन अचानक बस का रूट बदलने से ग्रामीण खफा है। अब बस वाया भांबला होकर सरकाघाट जा रही है, जबकि इसका रूट वाया भरेड़ी है। इस बस को दोबारा उपरोक्त रूट पर चलाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व भी सीटीयू की इस बस को अचानक सीटीयू प्रशासन ने बंद कर दिया था। तब भी ग्रामीणों ने इसे दोबारा इस रूट पर चलाया था, लेकिन अब फिर इस रूट को बदलने से ग्रामीण खफा हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अब तो सड़क मार्ग भी ठीक हो गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि फिर से इस रूट पर बस को चलाया नहीं गया, तो ग्रामीण किसी भी हद तक जा सकते हैं। ग्रामीणों में पवन, यशवंत, सुनील, सतीश, विजय, रवि, रमित, सरोज, संजय, सुनीता, मोनिका, सक्षम, बलबीर, सुरेंद्र, टेक चंद, दिनेश भाटिया, राजेश, राकेश, तिलक राज, सन्नी, अभिलाष व विनोद आदि ने बताया कि चंडीगड़ जाने व बैजनाथ की तरफ  जाने के लिए यह बस उपयुक्त व सुविधाजनक थी और लगभग भोरंज उपमंडल की 10 से 12 पंचायतों के लोगों को इस बस का लाभ मिलता था, लेकिन अब बस बंद होने से लोग परेशान हैं। यदि शीघ्र इस बस को पुनः इस रूट पर नहीं चलाया, तो वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इसकी लिखित शिकायत करेंगे। उधर, इसके बारे में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि वह शीघ्र इस बारे चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट से बात कर बस को वाया भरेड़ी चलवाएंगे, ताकि लोगों को असुविधा न हो।