सुधीर ऐन मौके पर मुकरे…तो हारे

By: Nov 25th, 2019 12:05 am

प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बताई धर्मशाला में कांग्रेस की हार की वजह

सोलन  – पीसीसी अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि धर्मशाला विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा के ऐन वक्त पर चुनावी फील्ड से हट जाने के कारण कांग्रेस की हार हुई। सुधीर शर्मा ने बीमारी का हवाला देकर चुनाव न लड़ने को कहा, जबकि ब्लॉक कांग्रेस से लेकर सभी ने उनके नाम का ही अनुमोदन किया था। कुलदीप राठौर रविवार को कुनिहार ग्राम पंचायत के दोची गांव में सियाचिन में शहीद हुए सैनिक मनीष ठाकुर के घर उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यह खेद का विषय है कि प्रदेश सरकार ने अभी तक अन्य राज्यों की तर्ज पर पांच लाख रुपए की अंतरिम राशि शहीद के परिजनों को नहीं दी है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पीसीसी स्थानीय कांग्रेस इकाई के सहयोग से शहीद की प्रतिमा को तालाब स्थान में स्थापित करेगी। यही शहीद मनीष के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत डिपुओं में मिलने वाले राशन पर कटौती की गई है, जिससे आम जनता में सरकार के प्रति गहरा रोष है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस चुनाव को जीतने के लिए हर हथकंडे अपनाए। 2022 चुनाव लड़ने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूरी तरह तैयार है। पुनः प्रदेश में कांग्रेस सरकार स्थापित होगी।

सिफारिश पर नहीं होगी कोई नियुक्ति

पीसीसी अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की प्रस्तावित कार्यकारिणी में किसी भी सिफारिश पर कोई नियुक्ति नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन में संघर्ष करने वाले व समय देने वाले कार्यकर्ताओं की ही तरजीह मिलेगी तथा क्षेत्रीय संतुलन का पूरा ध्यान रखा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App