सुबाथू में गुरु पर्व पर उमड़ी आस्था

By: Nov 13th, 2019 12:28 am

श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पंज प्यारों की अगवाई में निकला नगर-कीर्तन

सुबाथू –छावनी परिषद सुबाथू में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकटोत्सव बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। मंगलवार को सुबाथू में नगर-कीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी को बहुत सुंदर सजाया गया। उसके बाद पंज प्यारों की अगवाई में नगर-कीर्तन शुरू  किया गया।  नगर-कीर्तन में आर्य पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई। पंजाबी अमन पाइप बैंड संगरूर ने अपनी धमाकेदार पस्तुति देकर आए हुए लोगों की खूब तालियां बटोरीं। इस दौरान ढाडी जत्था ज्ञानी गुरुदेव सिंह जी मसोल वाले, स्टेज सेक्रेटरी ज्ञानी मनोहर सिंह लीदड कलां(पंजाब), खालसा गतका अखाड़ा राजपुरा(पटियाला) सम्मलित हुए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुग्रंथ साहिब को शीश नवाया व प्रसाद ग्रहण किया। कीर्तनी जत्थों ने गुरुनानक देव जी की शिक्षाओं का बखान किया व उन पर चलने का आग्रह किया। इस दौरान पूरा शहर गुरु की भक्ति में रंग गया। नगर-कीर्तन के दौरान शहरवासियों ने लोगों के खाने पीने के स्टॉल भी लगाए। गुरु सिंह सभा के प्रधान परमजीत सिंह ने बताया कि 13 नवंबर 2019 को श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश उत्सव पर श्री गुरुद्वारा साहिब सुबाथू में प्रातः नौ से 10 बजे तक आसा दीवार, प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक सुखमनी साहिब का पाठ होगा। इस समारोह में 14 जीटीसी के ब्रिगेडियर हरप्रीत सिंह संधू, (सेना मेडल) बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। प्रातः 11ः00 बजे से पाइनग्रोव स्कूल के बच्चों, डा. अर्मिंद्र सिंह, भाई जगनमोहन सिंह, भाई तेजिंदर सिंह, भाई जगमिंदर सिंह, भाई तेजिंदर सिंह (तेजू) द्वारा कीर्तन किया जाएगा। माननीय सरदार तरविंदर सिंह सभरवाल(चेयरमैन सर्व सांझी गुरुमत प्रचार कमेटी) भी उपस्थित होंगे। दोपहर श्री गुरुद्वारा साहिब सुबाथू में गुरु का लंगर अटूट बरतेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App