सुरों की देवियों का जोरदार स्वागत

By: Nov 12th, 2019 12:20 am

अंडर-14 राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में छाईं गर्ल्ज स्कूल नादौन की छात्राएं

नादौन  –अंडर-14 राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के दौरान पांच प्रतियोगिताओं में से दो में जिला हमीरपुर को प्रदेश भर में प्रथम स्थान दिलाने वाली राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन की 12 छात्राओं का स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीना कुमारी ने छात्राओं को प्राप्त हुई ट्रॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया तथा इसका श्रेय विद्यालय के संगीत अध्यापक नरेंद्र सिंह ठाकुर और छात्राओं को दिया। उन्होंने बताया कि विद्यालय के संगीत अध्यापक 2002 से इस विद्यालय में सेवाएं दे रहे हैं। तब से लेकर आज दिन तक हमेशा कन्या विद्यालय हिमाचल प्रदेश में जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करता आ रहा है। उन्होंने बताया कि रावमा विद्यालय बजौरा जिला कुल्लू में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में एकल गान, समूह गान, लोक नृत्य, भाषण और नाटक इन पांच प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कन्या विद्यालय की छात्राओं ने एकल गान और समूह गान में जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए दोनों ही प्रतियोगिताओं में हिमाचल भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल गान में विद्यालय की तीन छात्राओं रिमझिम, किरण बाला और अंशिका ने भाग लिया। समूह गान में विद्यालय की तन्वी ठाकुर, शगुन, स्माइल ठाकुर, दिव्यांशी, पायल, किरण बाला, मुस्कान, आयुषी, रिमझिम, प्रीति चौधरी, पायल कौंडल और अंशिका ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष छात्राएं नए कीर्तिमान स्थापित करती हैं जिसके कारण जिला हमीरपुर सहित प्रदेश भर में राजकीय कन्या विद्यालय नादौन का स्थान अग्रणी हो रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि अंडर-19 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि जुब्बल शिमला में संपन्न हुई उसमें भी विद्यालय की छात्राओं ने सात में से पांच प्रतियोगिताओं में जिला हमीरपुर का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने संगीत अध्यापक को इसका श्रेय देते हुए कहा कि यह सुबह शाम व अवकाश के दिन भी अतिरिक्त समय देकर छात्राओं को संगीत विद्या सिखाते हैं। उन्होंने इस अभूतपूर्व सफलता हेतु समस्त स्टाफ सदस्यों, अभिभावकों तथा नादौनवासियों को भी बधाई दी और विद्यालय की छात्राओं को इनसे सीख लेकर हर गतिविधि में बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया। इस उपलक्ष्य पर उपप्रधानाचार्य विनोद कुमार चोपड़ा, करनैल सिंह राणा, विजय कुमार शर्मा, नरेश मलोटिया, नरेंद्र सिंह ठाकुर, अंबिका शर्मा इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App