सुल्तानपुर में होनहारों पर बरसे तोहफे

By: Nov 20th, 2019 12:20 am

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरीं

 नौणी –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में जिला सोलन  शिक्षा उपनिदेशक योगेंद्र मखैक ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथा जिला सोलन के डिप्टी डीईओ सोलन चंद्र मोहन शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2018-19 के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय की अन्य गतिविधियों के लिए मुख्यातिथि व विशेष अतिथि द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रशासन द्वारा इस अवसर पर अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती योजना के अंतर्गत विद्यालय से निकले 11 मोतियों को भी सम्मानित किया गया। इस सम्मान को प्राप्त करने वाले पूर्व विद्यार्थियों में सीमा तनवर, गीता देवी, विजय कुमार, राकेश कुमार, हेमराज तनवर, निशा देवी, सीमा शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, संयोगिता तनवर, आरशी सुल्तानपुरी व मंजू शामिल रही। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्या सीमा राणा,विद्यालय के समस्त कर्मचारी व एसएमसी अध्यक्ष यशपाल सेहित अन्य ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां देकर लोगों को भाव-विभोर करते हुए खूब तालियां बटोरीं। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को  सोशल नेटवर्क के दुष्परिणामों बारे जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को इसका कम प्रयोग करने को कहा। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय उप प्रधानाचार्य विजय कुमार प्रवक्ता जीव विज्ञान ने मुख्यातिथि व उपस्थित सभी महमानों का धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App