सूरज के साथ-साथ घूमेगा पैनल

एंजल स्कूल के बच्चों ने तैयार की नई तकनीक, मोटर साथ लगाया लाइट सेंसर

 सुंदरनगर  –एंजल पब्लिक स्कूल पुराना बाजार चौगान सुंदरनगर के बच्चों का विज्ञान मॉडल जिला स्तरीय स्कूल विज्ञान मेले  से राज्य स्तर के लिए चयनित हुआ है। इस संदर्भ में स्कूल की छात्रा स्नेहा और उसके सहयोगी छात्रों का स्कूल पहुंचने पर अभिनंदन किया गया। स्कूल की छात्रा स्नेहा ने बताया कि उसका साइंस मॉडल, जिसका नाम उसने रेनबो सिटी रखा है और उसमंे दर्शाया गया है कि हमारे सौर ऊर्जा के वर्तमान में लगे हुए पैनल 100 प्रतिशत सौर ऊर्जा को उपयोग में लाने के लिए नहीं बने हैं। क्योंकि उनकी दिशा एक ही तरफ  को स्थिर रहती है और जब सूरज विपरीत दिशा में चला जाता है, तो वे पहले उसकी ऊर्जा को प्रयोग में नहीं ला सकते, लेकिन जो मॉडल वर्तमान में तैयार किया है, उसमें सौर पैनलों के नीचे एक मोटर लगा दी जाती है और साथ ही उसके एक लाइट सेंसर लगा दिया जाता है, जिससे वह सूरज की रोशनी के साथ-साथ पैनल को उसी की दिशा में घुमा देता है। इस प्रकार पूरा दिन पैनल सूरज की तरफ  रहते हैं और उसकी ऊर्जा को प्रयोग में लाते रहते हैं। इससे सौर ऊर्जा पैनल 100 प्रतिशत कार्य करते हैं । उन्होंने आगे बताया कि इस मॉडल को आईआईटी कमांड मंडी के प्रतिभागियों ने देखा और सराहा और साथ ही इस तरह के सौर ऊर्जा पैनल को ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लाने के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य सरू कौशल ने बच्चों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और इस तरह की प्रतियोगिताएं भविष्य में ज्यादा से ज्यादा करवाने के बारे में अपने विचार रखे।