सेंट स्टीफन स्कूल चंबा का रोहित कोषाधिकारी

By: Nov 29th, 2019 12:20 am

चंबा- सेंट स्टीफन सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंबा के विद्यार्थी रोहित ठाकुर ने एचपीएएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने अभिभावकों सहित स्कूल का नाम प्रदेश भर में रोशन किया है। रोहित अब कोषाधिकारी के पद पर अपनी सेवाएं देंगे। रोहित के पिता हंसराज ठाकुर सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग से बतौर सहायक अभियंता सेवानिवृत्त हुए हैं। रोहित ने कहा है कि उनका मकसद देश सेवा व गरीब लोगों की सहायता करना है। रोहित ने अपनी इस सफलता का श्रेय अभिभावकों व शिक्षकों को दिया है जिनके सहयोग से यह संभव हो पाया है। स्कूल के चेयरमैन विशाल स्त्रावला ने कहा कि रोहित शुरू से कुशाग्र बुद्धि के धनी हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों को कड़ी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार किया जाता है। विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा का भावना जागृत कर कठिन परिश्रम करने को प्रेरित किया जाता है। जिसके परिणामस्वरूप स्कूल में आयोजित होने वाली परीक्षाओं में भी बच्चों के बीच आगे बढ़ने की होड़ लगी रहती है। विद्यालय द्गबंधन की ओर से विद्यार्थियों का करियर चुनने को लेकर मार्गदर्शन भी स्कूल में किया जा रहा है। जिससे विद्यार्थी स्कूली शिक्षा के दौरान ही अपना लक्ष्य तय कर उसे पाने का प्रयास शुरू करते हैं। यही कारण है कि वर्तमान में स्कूल के विद्यार्थी देश व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर आसीन हैं। रोहित की इस सफलता से जिले भर में खुशी की लहर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App