सैंज में प्याज ने निकाले आंसू

By: Nov 12th, 2019 12:20 am

बढ़ते दामों ने बिगाड़ा रसोईघर का बजट, गृहिणियां परेशान

सैंज –पिछले एक माह से प्याज फिर लोगों के आंसू निकालने लगा है। देखते ही देखते प्याज 80 रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। प्याज के दामों में भारी उछाल होने के कारण गृहिणियों की रसोई व होटल के सलाद की थाली से प्याज गायब हो गया है। प्याज खाने के शौकीन लोगों को होटलों में प्याज की जगह सलाद में खीरा व मूली परोसी जा रही है। जब कि ग्रामीण क्षेत्र की दुकानों में प्याज 100 रुपए के ऊपर बेचा जा रहा है। थोक प्याज विक्र्रेताओं ने कहा कि बाहर के मंडियों से प्याज ऊंचे भाव में आने के कारण लोग परेशान है। दुकानदारों का कहना है कि नासिक सहित अन्य शहरों में प्याज उत्पादन करने वाले स्थानों में भारी बारिश से प्याज खेतों में ही सड़ गया है। कारण बाहर की मंडियों से काफी कम मात्रा में प्याज जिला की मंडियों में आ रहा है। इस कारण प्याज के मूल्य में बढ़ोतरी होने से बाजार की स्थिति बिगड़ गई है। लोगों का कहना है कि प्याज के दामों में बढ़ोतरी होने से भोजन का जायका भी बिगड़ गया है और गृहिणियां काफी परेशान हंै। जिला की विभिन्न सब्जी मंडियों में प्याज 70 से 80 के पार चला गया है, ऐसे में गृहिणियां प्याज खरीदने से परहेज कर रही है । प्याज के दाम में हो रहे इजाफे को लेकर सैज घाटी की महिलाएं काफी नाखुश दिख रही है। घाटी की गृहिणियों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि रथ प्याज के दामों में अंकुश लगाकर दिल्ली की तर्ज पर उन्हें सस्ता प्याज मुहैया कराया जाए, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App