सैंपलों में 46 टीबी रोगी डिटेक्ट

By: Nov 28th, 2019 12:20 am

नालागढ़ में टीबी मुक्त हिमाचल ऐप की दी जानकारी ,30 तक मनाया जा रहा पखवाड़ा

नालागढ़-टीबी मुक्त हिमाचल के एक्टिव केयर फाइडिंग एक्टिविटी अभियान के तहत 30 नवंबर तक मनाए जा रहे पखवाड़े के तहत जनप्रतिनिधियों सहित लोगों की सहभागिता को सुनिश्चित बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग नालगढ़ के बीएमओ केडी जस्सल व सुपरवाइजर देशराज ने भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष वैद्य के निवास पर बैठक की और टीबी मुक्त हिमाचल ऐप डाउनलोड कर लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर भाजपा जिला व्यापार प्रकोष्ठ के सदस्य बसंत शर्मा, नवीन रावत, हितेश ठाकुर, हेमराज गौतम आदि उपस्थित रहे। टीबी ब्लॉक सुपरवाइजर देशराज ने बताया कि स्वास्थ्य खंड नालागढ़ के पूरे ब्लॉक में आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर टीबी रोगों के लक्षणों का पता लगा रहे हैं और घर से ही बलगम के नमूने एकत्रित करके नजदीकी टीबी सेंटर में चेक करवा रहे हैं। टीबी होने की सूरत में तुरंत उपचार शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा अब तक लिए गए सैंपलों में 46 टीबी रोगी पाए गए हैं, जिनका उपचार शुरू कर दिया गया है। बीएमओं डा. केडी जस्सल ने बताया कि 13 कैटेगरी को टारग्रेट गु्रप में रखा गया है, जिसमें पुराने टीबी रोगी, एमडीआर टीबी कांर्टेक्ट, माइग्रेंट, नशामुक्ति केंद्र, ईंट भट्टे, क्रशर, धागा मिल आदि है। उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त हिमाचल पखवाड़ा के तहत करीब 90 टीमों का गठन किया गया है, जिसके तहत करीब 80 हजार लोगों को स्क्रीन किया जाएगा, जिसमें 2100 के करीब बलगम के नमूने लिए जाएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष वैद्य ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2022 तक हिमाचल को क्षय रोग मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है तथा इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति को क्षय रोग के विषय में जागरूक किया जाए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App