सैरगाह विल्ला राउंड को बनाया जा रहा पार्किंग

By: Nov 20th, 2019 12:20 am

नाहन –नाहन शहर की प्रमुख सैरगाह विल्ला राउंड को वाहनों के लिए प्रतिबंधित होने के बावजूद अब लोग वैकल्पिक मार्गों के माध्यम से हरे-भरे विल्ला राउंड को वाहनों की पार्किंग कर दूषित करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रतिदिन दर्जनों वाहन विल्ला राउंड सड़क पर खड़े किए जा रहे हैं, जिससे इस सैरगाह में सुबह-शाम व दिन के समय पैदल घूमने वाले लोगों को जहां मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, वहीं विल्ला राउंड के सौंदर्यकरण को भी ग्रहण लग रहा है। जानकारी के मुताबिक वाहन मालिक न्यायालय परिसर की ओर से आईपीएच विभाग की ओर से जाने वाले मार्ग का इस्तेमाल कर अपने वाहनों को विल्ला राउंड के प्रतिबंधित मार्ग पर खड़ा कर रहे हैं। मंगलवार को भी ऐसे ही कई वाहन प्रतिबंधित विल्ला राउंड के मार्ग पर खड़े किए गए थे।  विल्ला राउंड में प्रतिदिन सैर करने वाले लोगों में शामिल चमन लाल गुप्ता, कुंदन चौहान, सुनीता चौहान, आशा गुप्ता, राम मोहन, राजेश कुमार, डा. सुनील आदि लोगों ने बताया कि प्रतिबंधित के बावजूद विल्ला राउंड की सड़क पर वाहनों की पार्किंग की जा रही है, जिससे सैर करने वाले लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। उधर पर्यावरण समिति नाहन के अध्यक्ष डा. सुरेश जोशी ने भी इस बात पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से मांग की है कि तुरंत विल्ला राउंड को मिलने वाले न्यायालय परिसर से जाने वाले मार्ग पर भी एक स्थायी गेट लगाया जाए, ताकि वाहनों की आवाजाही शहर की प्रमुख सैरगाह को प्रदूषित न कर पाए। उन्होंने कहा कि विल्ला राउंड में किसी भी वाहनों की पार्किंग पूर्ण प्रतिबंधित है। ऐसे में पुलिस प्रशासन भी इस पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाए, ताकि इस तरह की अवैध पार्किंग का अड्डा विल्ला राउंड को न बनाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App