सोना 200 रुपये टूटा, चाँदी 985 रुपये कमजोर

By: Nov 8th, 2019 3:32 pm

आभूषण निर्माताओं की ओर से ग्राहकी कम आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 200 रुपये टूटकर करीब ढाई सप्ताह के निचले स्तर 39,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।औद्योगिक उठाव कम रहने से चाँदी भी 985 रुपये लुढ़ककर 45,850 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी जो पाँच सप्ताह से अधिक का निचला स्तर है। दोनों कीमती धातुओं में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गयी है।विदेशी बाजारों में सोना आज लगभग अपरिवर्तित रहा। सोना हाजिर 0.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1,468.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। हालाँकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 2.10 डॉलर की बढ़त के साथ 1,468.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया।बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर समझौता होने की उम्मीद से पीली धातु दबाव में है। इस कारण मौजूदा सप्ताह में इसमें ढाई साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट रही है। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि पहले चरण का समझौता होने के बाद अमेरिका और चीन सीमा शुल्क में की गयी कटौती वापस ले सकते हैं।अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.10 डॉलर की नरमी के साथ 16.97 डॉलर प्रति औंस पर रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App