सोना 65 रुपये, चाँदी 200 रुपये लुढ़की

 

 वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही नरमी का असर मंगलवार को स्थानीय बाजार पर दिखा और सोना 65 रुपये फिसलकर 40,020 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।चाँदी भी गत दिवस की बढ़त गँवाती हुई 200 रुपये टूटकर 47,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार आज सोना हाजिर 0.40 डॉलर फिसलकर 1,506.05 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.30 डॉलर की गिरावट में 1,507.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध पर विराम की उम्मीद में डॉलर मजबूत हुआ है। इससे पीली धातु दबाव में आई है। डॉलर के मजबूत होने से दुनिया की अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए सोने का आयात महँगा हो जाता है। इससे इसकी माँग घटती है और भाव टूटते हैं।अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.08 डॉलर चमककर 18.06 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।