सोलो सांग में कुल्लू का डंका

By: Nov 6th, 2019 12:26 am

भुंतर -स्कूली बच्चों की राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ बजौरा स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ। इस प्रतियोगिता में राज्य भर के करीब 300 से अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं और तीन दिन तक सांस्कृतिक मुकाबलों में शिरकत करेंगे। इसके अलावा एकल गान, समूह गान, नाटक सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा के बंजार मंडल के अध्यक्ष बलदेव महंत ने किया। शिक्षा विभाग की ओर से उनका यहां पर विशेष स्वागत किया गया और कुल्लवी टोपी, मफलर व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राज्य स्कूली खेल संघ के प्रभारी ने इस दौरान प्रतियोगिता के तहत होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में 11 जिलों के लगभग 300 छात्र भाग ले रहे हैं और इसमें समूह गान, एकल गान, भाषण, एकांकी, लोक नृत्य इत्यादि प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।  प्रतियोगिता के पहले दिन एकल गान और समूह गान की प्रतियोगिताएं करवाई गईं, जिसमें एकल गान में कुल्लू ने पहला स्थान हासिल किया तो हमीरपुर को दूसरा और बिलासपुर को तीसरा स्थान मिला। समूह गान में हमीरपुर को पहला और कुल्लू को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस मौके पर मुख्यातिथि ने बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहा तो साथ ही आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन व समिति के प्रयासों की भी सराहना की। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक संघ के प्रधान  मस्तराम बड़याल सचिव छोटाराम मान स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष परस राम शारीरिक शिक्षक संघ कुल्लू के प्रधान मनोहर लाल, एडीपीओ योगेंद्र हैडक्वार्टर, शशिकांत शर्मा तकनीकी अधिकारी, बजौरा स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सहित 12 जिलों के खेल प्रभारी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App