सोहाना अस्पताल में सेमिनार

By: Nov 23rd, 2019 12:02 am

सोहाना –  हर साल मधुमेह और मानव शरीर के अन्य हिस्सों के रोग प्रभावों पर सोहाना अस्पताल एक सार्वजनिक शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन करता है। इसी के तहत सेमिनार में डा. नीरज गर्ग ने डायविटीज की पूर्व जांच और संरक्षण के बारे लोगों को बताया कि किस तरह से खतरनाक बीमारी का प्रबंधन किया जाता है। डा. पवन पुनीत मल्होत्रा ने डायबिटिक रेटिनोपैथी की जटिलताओं के प्रबंधन में विटेरियस सर्जरी की आवश्यकता, भूमिका और एसईएच में उपलब्ध नवीनतम तकनीक के बारे, डा. नेहा खन्ना ने एंटीवीईजीएफ इंजेक्शन के साथ डायबिटिक रेटिनोपैथी बारे, डा. निशांत सचदेवा ने बीमारी पर सामाजिक जागरूकता बारे बताया।  सोहाना अस्पताल के सीईओ डा. गगनदीप सिंह सचदेवा ने कहा कि यह मधुमेह पर जागरूकता और आंखों पर इसके हानिकारक प्रभावों,  इसके नियंत्रण और नवीनतम उपलब्ध नैदानिक और उपचार विकल्पों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हमारा सतत् प्रयास है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App