स्काउट्स एंड गाइड्स ने मनाया झंडा दिवस

मंडी – स्काउट्स एंड गाइड्स का जिला स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र हटगढ़ में बनाया जाएगा। यह घोषणा गुरुवार को स्काउट एंड गाइड द्वारा आयोजित झंडा दिवस पर मुख्यातिथि के रूप में पधारे एसएमसी प्रधान संत राम ने की। स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त देवकी नंदन ने बताया झंडा दिवस पर स्थानीय विधायक विनोद कुमार को मुख्यातिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, लेकिन इन्वेस्टर मीट के चलते विधायक द्वारा स्थानीय स्कूल के एसएमसी प्रधान संत राम को नामित किया गया था। उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा हटगढ़ में स्काउट एंड गाइड के जिला स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र खोलने को लेकर स्वीकृति दे दी थी, लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा गुरुवार को एसएमसी प्रधान ने की। एसएमसी प्रधान ने प्रशिक्षण केंद्र खोलने के लिए पांच बीघा जमीन उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त देवकी नंदन सहित अन्य ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यातिथि ने कहा कि बच्चों के चरित्र निर्माण हेतु सरकार द्वारा चल जा रहे अनेक कार्यक्रमों से बच्चों को सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ स्काउट एंड गाइड के माध्यम से बच्चों को वास्तविक जीवन में पेश आने वाली चुनौतियों का सामना करने का मौका मिलता है, जिससे उनमें आत्मविश्वास की भावना का विकास होता है। इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य रुद्रमणि, जिला संगठन आयुक्त देवकी नंदन, सीताराम बंसल, धर्मा देवी, नीलम लखनपाल व सरोज शर्मा ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान रिसोर्स पर्सन रविंद्र शास्त्री के मार्गदर्शन में स्काउट एंड गाइड्स ने लोकनृत्य भी पेश किया।

पवन-धर्मा को मैसेंजर ऑफ पीस का खिताब

स्काउटिंग के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए वर्ष 2019 को मैसेंजर ऑफ पीस का खिताब पवन कुमार व धर्मा देवी को दिया गया। इस मौके पर अनेक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। स्काउट वर्ग की पेंटिंग स्पर्धा में चच्योट, बल्ह व बालीचौकी ने क्रमशः प्रथम, द्वित्तीय व तृत्तीय स्थान हासिल किया। गाइड वर्ग की पेंटिंग स्पर्धा में सुंदरनगर प्रथम, चच्योट द्वित्तीय व सदर तृत्तीय स्थान पर रहा। गाइड वर्ग की स्लोगन स्पर्धा में हिमानी व नीलम प्रथम जबकि स्काउट्स वर्ग में बालीचौकी के नागेंद्र व गुलशन ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस मौके पर विजेता प्रतिभागियों को मुख्यातिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।