स्कूलों में 22-31 दिसंबर तक हो अवकाश

By: Nov 30th, 2019 12:01 am

सुंदरनगर – हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ हिमाचल प्रदेश का एक शिष्टमंडल नवनिर्वाचित राज्य प्रधान नरेश महाजन की अगवाई में निदेशक उच्च शिक्षा डा. अमरजीत शर्मा से मिला। यह एक शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान मंडी जिला प्रधान अश्वनी गुलेरिया, कांगड़ा प्रधान नरेश कुमार चंबा प्रधान संजय ठाकुर व कांगड़ा के मुख्य सलाहकार घनश्याम ठाकुर मौजूद थे। संघ की बैठक निदेशक के साथ हुई, जिसमें संघ ने चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्ति करने के लिए धन्यवाद किया और एक मांग पत्र सौंपा। राज्य प्रधान ने बताया कि शरदकालीन अवकाश, जो 26 से 31 दिसंबर तक अधिसूचित किया गया है, को 22 से 31 दिसंबर तक कर अधिसूचना जारी की जाए। निदेशक ने बताया कि बहुत जल्द इस संदर्भ में एक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। वहीं शिष्टमंडल राज्य परियोजना अधिकारी आशीष कोहली से मिला और वर्तमान में चल रहे अध्यापक प्रशिक्षण को रोकने की बात की। उनके द्वारा कहा गया कि शरदकालीन अवकाश वाली पाठशालाओं में अध्यापक प्रशिक्षण पर पूर्ण प्रतिबंध लगवा दिया गया है, लेकिन ग्रीष्मकालीन अवकाश वाली पाठशालाओं में यह जारी रहेगा। उसके बाद शिष्टमंडल संस्कृत के ओएसडी डा. प्रवीण कुमार से मिला और संस्कृत विश्विद्यालय जो हिमाचल में खुलने जा रहा है, के संदर्भ में उन्हें एक ज्ञापन सौंपा कि हिमाचल में  खुलने जा रहा यह विश्विद्यालय मध्य हिमाचल में ही खुलना चाहिए। इसके लिए बिलासपुर के पंजगाईं में उचित स्थान भी है और पर्याप्त जमीन भी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App