स्टेट चिल्ड्रन साइंस को सात छात्र सिलेक्ट

By: Nov 8th, 2019 12:22 am

हमीरपुर – हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में उस समय प्रसन्नता की लहर दौड़ गई, जब जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का परिणाम विशेष प्रार्थना सभा में घोषित किया गया। गौरतलब है कि स्कूल के सात छात्रों का चयन विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर की चिल्ड्रन साइंस प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जिला स्तरीय सीएससी प्रतियोगिताएं चार से छह नवंबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल में आयोजित की गईं, जिसमें हैप्स के छात्रों ने सीनियर एवं जूनियर सर्वे रिपोर्ट, सीनियर वर्ग एक्टिविटी कॉर्नर में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपना स्थान पक्का किया। यह प्रतियोगिता 13 से 16 नवंबर तक बिलासपुर में आयोजित की जाएगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित छात्रों में देवनंदिनी, श्रेया, रिद्धि, अदम्य, अन्वेष्किा, अक्षिता एवं विशेष शामिल हैं। सीनियर वर्ग मैथ्स ओलंपियाड में अंतरिक्ष कतना एवं जूनियर वर्ग मैथ्स ओलंपियाड में शिवांश गौतम ने दूसरा स्थान हासिल किया। सीनियर सेकेंडरी मॉडल मेकिंग में हर्षित और अंजलि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय प्रधानाचार्या अकादमिक डा. हिमांशु शर्मा सहित अकादमिक समन्वयकों शशि बाला एवं कंचन लखनपाल ने सभी विजेताओं एवं उनके अध्यापकों विकास, गरिमा वशिष्ठ, मनीषा मरवाहा, कुमारी आरती, कुमारी शालिनी, मंजुला, शीतल शर्मा, शैला ठाकुर, मनोज ठाकुर को सम्मानित किया एवं आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App