स्त्री सभा ने 150 बच्चों को बांटे स्वेटर

By: Nov 19th, 2019 12:27 am

चुहूवाल, कुमारहट्टी स्कूलों के बच्चों को दी सौगात, इस वर्ष स्कूलों में 1200 स्वेटर बांटने का है लक्ष्य

नालागढ़ –महिला उत्थान व सामाजिक कार्यों के लिए गठित महिला बिग्रेड द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी स्कूली बच्चों को स्वेटर बांटे। इस दौरान चुहूवाल प्राइमरी स्कूल में 95, जबकि प्राइमरी स्कूल कुमारहट्टी व ताल प्राईमरी स्कूलों में 60 स्वेटर वितरित किए। सभा की चेयरपर्सन कृष्णा बंसल की अध्यक्षता में महिला बिग्रेड ने विद्यार्थियों को यह सौगात प्रदान की है। इस अवसर पर सभा की संयुक्त सचिव भगवती, उपाध्यक्ष लाजवंती, कोषाध्यक्ष प्रमोद जैन, प्रतिभा मोहन, किरण जैन, भगवती भरतिया, उषा अग्रवाल, चांदनी शर्मा, मंजु रोहिला, बलजिंद्र, रिंचन आदि उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्ष कृष्णा बंसल ने कहा कि इस वर्ष स्त्री सभा द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के 1200 बच्चों को गर्म स्वेटर प्रदान करने का संकल्प लिया गया है, जिसके तहत अभियान की शुरुआत हिंडूर एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित विद्या कुंज में शिक्षा ग्रहण कर रहे 50 बच्चों से की गई है और द्वितीय चरण में अन्य स्कूलों में 150 स्वेटर वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि छह सालों से संस्था जरूरतमंद बच्चों को गर्म वस्त्र बांटने का कार्य कर रही है और बीते वर्ष आठ स्कूलों में 800 स्वेटर सभा द्वारा बच्चों को बांटे गए है। उन्होंने कहा कि सभा द्वारा चुहूवाल व रामलीला मैदान के सिलाई सेंटरों का संस्था संचालन कर रही है, जहां लड़कियां आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य नारी शक्ति की मदद, महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करना, गरीब व असहाय बालिकाओं की पढ़ाई, विवाह में मदद, अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों की मदद  करना आदि अन्य सामाजिक कार्य किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App