स्थापना दिवस पर गिनाईं उपलब्धियां

By: Nov 9th, 2019 12:20 am

पार्वती-तीन में धूमधाम से मनाया समारोह, सतर्कता सप्ताह के विजेता भी नवाजे

भुंतर –पार्वती पावर स्टेशन में एनएचपीसी के 45वें स्थापना दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर पावर स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रबली सिंह ने विशेष तौर पर भाग लिया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने इस दौरान निगम की रिपोर्ट भी पेश की और एक साल तक हुई गतिविधियों पर प्रकाश डाला।   कार्यक्रम के दौरान हाल ही में आयोजित हुए सतर्कता सप्ताह के तहत करवाई गई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि सतर्कता सप्ताह के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई गई और कार्मिकों को ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई गई। स्थापना दिवस के मौक पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें सीआईएसएफ  के जवानों ने तथा अन्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां पेश की गइर्ं। इस मौके पर पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (विद्युत) ए जेड जीलानी, महाप्रबंधक (सिविल) कोमल कुमार, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवम कार्मिकों सहित उनके परिजन, प्राइमरी स्कूल बिहाली, मिडिल स्कूल लारजी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैंज और डिग्री कालेज सैंज सहित सरकारी स्कूलों के अध्यापक व छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता एवं उपविजेता टीमों को भी पुरस्कार प्रदान किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App