स्वच्छता के लिए कल दौड़ लगाएगा सुंदरनगर

By: Nov 14th, 2019 12:20 am

सुंदरनगर –वूमन क्लब सुंदरनगर चैरिटी के माध्यम से फंड जुटाने और इस पुनीत कार्य को निरंतर गति प्रदान करने के उद्देश्य से सुंदरनगर के जवाहर पार्क मंे 17 नवंबर को विशालाक्षी मेले का आयोजन करेगा। इस एक दिवसीय मेले का मुख्य आकर्षण 0 से एक वर्ष के बच्चों का बेबी शो और मां और उसके एक से आठ वर्ष की आयु के बच्चे के साथ होने वाला रैंप शो होगा। इसके साथ ही  मेले में तंबोला गेम्स और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियां भी लोगों का मनोरंजन करेंगी। बुधवार को शहर के ग्रीन वैली रेस्तरां में पत्रकारों के साथ बातचीत में वूमन क्लब सुंदरनगर की निदेशक रितू खरबंदा व महासचिव परिजीत खरबंदा ने बताया कि इस मेले में सुंदरनगर के कई स्कूल, आईटीआई व अन्य संस्थानों के बच्चे भी भारी संख्या में भाग लेंगे। 15 नवंबर को लोगों को प्लास्टिक व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए जवाहर पार्क से एक रैली भी निकाली जाएगी, जिसमें एडीएम राजीव कुमार मुख्यातिथि के रूप शिरकत करेंगे। रैली के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने और स्वच्छता को लेकर भी जागरूकता का पाठ पढ़ाया जाएगा। इस दौरान लोगों में जूट के बैग भी बांटे जाएंगे। उन्होंने बताया कि वूमन क्लब सुंदरनगर चैरिटी के माध्यम से फंड एकत्रित कर उसका उपयोग जरूरतमंद लोगों के उत्थान के लिए करता है।  क्लब द्वारा दस जमा एक व दो के जरूरतमंद बच्चों को फ्री कोचिंग भी दी जाएगी, लेकिन इसके लिए उन्हें पहले एंट्री टेस्ट देना होगा, जिसमें 5 से 10 बच्चों का चयन मैरिट के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वूमन क्लब पिछले चार वर्षों से चैरिटी का कार्य कर रहा है। सुंदरनगर के सिविल अस्पताल में बीमारों व उनके  तीमारदारों के लिए सुबह का नाश्ता फ्री में उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अलावा अन्य ऐसे कई सामाजिक कार्य हैं, जिन्हें क्लब के माध्यम से पूरा किया जा रहा है। इस मौके पर सरिता महाजन, हरनीत खरबंदा, मीतू शर्मा, रुचि, अर्पणा, सपना, अनु गुप्ता, उमेश, वंदना, संगीता, मीना व अचला भी मौजूद रही।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App